नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के 5 सालों के रिपोर्ट कार्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही ऐसे 10 बिंदुओं को गिनाया है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया और इसकी स्थिति बद से बदतर की.
कई नेताओं ने साधा निशाना
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली सरकार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, प्रदूषण महिला सुरक्षा, कच्ची कॉलोनियों, यातायात समेत कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान प्रेस वार्ता में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कीर्ति आजाद, संदीप दीक्षित, जेपी अग्रवाल, महाबल मिश्रा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
'दसवीं कक्षा का परिणाम हुआ खराब'
कीर्ति आजाद ने शिक्षा को लेकर आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार में दसवीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत घटा है. जो पहले 99.45 फीसदी हुआ करता था वह लड़क कर 68.9 फीसदी तक पहुंच गया है.
'नहीं खोला कोई नया अस्पताल'
इसके अलावा संदीप दीक्षित ने कहा कि आप सरकार में स्वास्थ्य की स्थिति खराब हुई है. सरकार ने जो 1000 मोहल्ला क्लिनिक खोलने की बात कही थी. वह पूरी नहीं की गई है और ना ही अपने कार्यकाल में एक भी नया अस्पताल नहीं खोला गया.
'बिजली में आप सरकार ने किया घोटाला'
इसके साथ ही जेपी अग्रवाल ने बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि आप सरकार ने बिजली कंपनियों को 8532 करोड़ रुपए दिए है, इसमें घोटाला किया गया है. जो पैसा लोगों को सब्सिडी के तोर पर दिया जाना चाहिए था, वो बिजली कंपनियों को दिया गया है.
'लोगों को मुहैया करवाया गंदा पानी'
इसके अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने पानी, प्रदूषण को लेकर भी आरोप लगाए और कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार में दिल्ली का पानी गंदा हुआ है. लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई भी नए फ्लाईओवर का निर्माण नहीं कराया.
'महिला विरोधी है AAP'
इसके साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर महिला विरोधी सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में एक भी महिला नहीं है. आप नेताओं और विधायकों पर महिलाओं से दुर्व्यवहार और बलात्कार के आरोप लगे, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.