नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में अतिक्रमण को लेकर निगम की कार्रवाई के बाद अब पूरे मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच आज कांग्रेस का 15 सदस्य डेलिगेशन जहांगीरपुरी में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा, लेकिन डेलिगेशन को पीड़ित परिवारों से नहीं मिलने दिया गया. इस डेलिगेशन को शक्ति सिंह गोहिल लीड कर रहे थे.
शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है. मैं उसका पूरी तरीके से स्वागत करता हूं. सुप्रीम कोर्ट के 10 जजों द्वारा दिया गया फैसला यह स्पष्ट है कि गरीबों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है, वह गलत है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हर गरीब को घर बनाने का अधिकार है. प्रिंसिपल ऑफ नेचुरल जस्टिस एक चीज होती है. जिसके तहत डिमॉलिशन से पहले स्थानीय लोगों को नोटिस दिया जाना चाहिए था. डिमॉलिशन का यह अभियान सोची समझी साजिश के तहत चलाया गया है.
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी डिमॉलिशन केस पर अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद, बुलडोज़र पर लगी रोक
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने अपना वोट बैंक बढ़ाने को लेकर इस साजिश को रचा है. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि राम का मरे, चाहे रहीम का मरे. आज कांग्रेस का 15 सदस्य डेलिगेशन जहांगीरपुरी इलाके में शांति बनाए रखने के लिए आया है. दिल्ली दिलवालों का शहर है. जहां सब लोग मिलकर रहते थे, वहां लोगों के बीच में जहर घोला जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबसे ऊपर है. भाजपा ने अपने खिलाफ माहौल बनता देखकर इस तरह की कार्रवाई शुरू कर दी है. देश भर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.