नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव आने में अभी समय है, लेकिन नगर निगम में पार्षदों के दलबदल का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस की सियासी जमीन पहले ही दिल्ली में खिसक चुकी है. पार्षद भी अब धीरे-धीरे एक-एक करके कांग्रेस का साथ छोड़ते जा रहे है. बीते साल पहले ही चार पार्षद कांग्रेस का साथ छोड़कर आप में शामिल हो गए थे और आज मलका गंज से कांग्रेस की पार्षदा गुड्डी देवी जाटव ने भी आप की झाडू पकड़ ली है.
कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं होगी
नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर कहा कि किसी भी पार्षद के कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ देने से पार्टी कमजोर नहीं होगी और ना ही किसी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी. कांग्रेस पार्टी का इतिहास दशकों पुराना है. कांग्रेस पहले भी मजबूती के साथ खड़ी थी और आगे भी मजबूती के साथ ना सिर्फ खड़ी देगी बल्कि दिल्ली की जनता की आवाज उठाती रहेगी.
ये भी पढ़ें:-आजादी के बाद पहली बार इस महिला को दी जाएगी फांसी, जानें क्या है गुनाह
कांग्रेस की सियासी जमीन हो रही कमजोर
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की सियासी जमीन लगातार कमजोर होती जा रही है. आज मलका गंज से पार्षदा गुड्डी देवी जाटव ने कांग्रेस का साथ छोड़ आप का दामन थाम लिया. जिसके ऊपर नॉर्थ एमसीडी के कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने बातचीत के दौरान ईटीवी भारत से साफ तौर पर कहा कि निगम चुनाव के मद्देनजर पार्षदों के दल बदल का दौर शुरू हो चुका है. किसी के जाने से कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:-किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर चलाया हल, कल रेल रोको आंदोलन
निर्वाचित सदस्य आखिर पार्टी क्यों छोड़ रहे
कांग्रेस पार्टी का दशकों पुराना इतिहास रहा है. यह पार्टी हाईकमान को देखना होगा कि आखिर कांग्रेस के निर्वाचित सदस्य आखिर पार्टी क्यों छोड़ कर जा रहे हैं.