नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन शुरू करने की बात की है. इस बाबात विपक्षी पार्टियों ने उन पर हमला भी शुरू कर दिया है. दिल्ली में ऑड-ईवन कितना कारगर साबित होगा. इस बाबत ईटीवी भारत ने दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ से बातचीत की.
'ऑड-ईवन लाना चुनावी बौखलाहट'
हारून यूसुफ ने कहा कि केजरीवाल सरकार जिस तरीके से ऑड-ईवन लगाने की दोबारा से बात कर रही है. वो सिर्फ और सिर्फ चुनावी बौखलाहट है. उनका कहना है कि ऑड-ईवन लगाने से दिल्ली के प्रदूषण पर कोई असर नहीं पड़ता.
'ऑड-ईवन को शुरू करना बेकार की बात है'
हारून यूसुफ ने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ और सिर्फ सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं. इसलिए वे एक बार फिर से ऑड-ईवन की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछली बार जब ऑड-ईवन लगाया गया था तब दिल्ली में लोगों को काफी परेशानी हुई थी. उनका मानना है कि पर्यावरण को बचाना अच्छी बात है. लेकिन ऑड-ईवन पर्यावरण पर प्रदूषण को काबू करने का कोई भी तरीका नहीं है. इसलिए एक बार फिर से ऑड-ईवन को शुरू करना बेकार की बात है.