नई दिल्ली: ड्राई राशन को लेकर भाजपा शासित नगर निगम ने कांग्रेस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि निगम अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल रहा है. ड्राई राशन की योजना को लेकर टेंडर जारी नहीं होने के बावजूद भी निगम प्रशासन उद्घाटन के लिए राशन ले आया.
ये भी पढ़ें : कोरोना का बढ़ता खतरा, दिल्ली गेट कब्रिस्तान में 4 दिन में 8 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार
कांग्रेस ने साधा भाजपा शासित निगम पर निशाना
नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा शासित नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की प्रशासनिक व्यवस्था निगम के अंदर पूरी तरीके से फ़ेल हो गई है. गोयल ने कहा कि आज भाजपा निगम में अपनी किसी भी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा पा रही है.
गोयल ने कहा कि ड्राई राशन निगम के बच्चों में बांटने की बात हो या फिर निगम कर्मचारियों को समय पर उनके हक का वेतन देने का मामला हो नॉर्थ एमसीडी हर क्षेत्र में असफल साबित हुई है.
ये भी पढ़ें : AAP की तीसरी किसान महापंचायत आज हरियाणा में, जींद पहुंचेंगे केजरीवाल
बता दें कि नगर निगम की तरफ से ड्राई राशन बांटने को लेकर हुई देरी के पीछे अब राजनीति तेज हो गई है, जिसको लेकर लगातार आप के बाद अब कांग्रेस भी सवाल उठा रही है.