नई दिल्ली: राजधानी में दिल्लीवासियों को कड़कड़ाती ठंड से फिलहाल राहत मिलती हुई अभी नजर नहीं आ रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी का असर दिल्ली के तापमान पर भी देखने को मिल रहा है.
दिल्ली का सबसे ठंडा दिन इस सीजन का दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे राजधानी दिल्ली का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि बीते दिन के मुकाबले तकरीबन दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
इसे भी पढ़ें: मुखर्जीनगर में ठंड से ठिठुर रहे लोगों की सेवा कर रही "राम जी की गिलहरी"
इस बार राजधानी के अंदर ठंड ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज से पहले साल 2013 में तीन जनवरी के दिन दिल्ली का सबसे ठंडा दिन अधिकतम तापमान को लेकर रहा था. उस समय दिल्ली का तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राजधानी में इसी तरह ठंड बरकरार रहेगी. दिल्ली वासियों को जल्दी अगले एक-दो दिनों में राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं, रात के समय पारा चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने का भी अनुमान है.