नई दिल्ली: दिल्ली में लागू शिक्षा मॉडल की देशभर में पैरवी करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा (CM Kejriwal wrote letter to PM Modi है). उन्होंने प्रधानमंत्री के देशभर के स्कूलों को अपग्रेड करने के मामले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसे तो देश के सभी सरकारी स्कूलों को ठीक करने में 100 साल लग जाएंगे. बुधवार को अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर पत्रों को साझा किया.
यह भी पढ़ें-Kejriwal Nitish Lunch diplomacy: बीजेपी विरोध पर एकमत, ऑपरेशन लोटस सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री जी को मेरा पत्र. उन्होंने 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने का ऐलान किया, बहुत अच्छा.' इसके साथ पीएम मोदी को लिखे खत में सवाल भी उठाएं हैं कि वर्तमान में देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं. लेकिन देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं. इस तरह तो सारे स्कूल ठीक करने में सौ साल से ज़्यादा लग जाएंगे. आपसे अनुरोध है कि सभी दस लाख स्कूलों को एक साथ ठीक करने का प्लान बनाया जाए.
यह भी पढ़ें-सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, देश में सिर्फ दो ही पार्टियां कट्टर ईमानदार और बेईमान
गौरतलब है कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में देश के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने का ऐलान किया था. इसपर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि इस गति से चले तो देश भर के सारे स्कूलों ठीक करने में 100 साल लग जाएंगे. देशभर के सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन 27 करोड़ बच्चे पढ़ने जाते हैं. यह उनके साथ अन्याय होगा. देश 1947 में आजाद हुआ उसी समय सरकारी स्कूलों को ठीक करने का फैसला किया जाता तो आज स्थिति अलग होती. पत्र में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अभी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-पूरे देश की यात्रा करेंगे अरविंद केजरीवाल, कल से हरियाणा के हिसार से करेंगे शुरुआत
पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह 14500 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का ऐलान किया उस पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने तर्क दिया है कि देशभर में वर्तमान में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं और इस गति से स्कूलों को अपग्रेड करने का काम किया गया तो 100 साल से भी अधिक समय लग जाएगा. बता दें कि आज से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हिसार से भारत काे विश्व का नंबर-एक देश बनाने के अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. अपने अभियान काे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि देश को नंबर बनाने के लिए खासकर शिक्षा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम करने की जरूरत है.