ETV Bharat / city

सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा तोहफा, 50 नई लो-फ्लोर सीएनजी बसों को दिखाई हरी झंडी - नई लो फ्लोर सीएनजी बसों को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सीएनजी से चलने वाली 50 नई ‘लो-फ्लोर’ क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बसें राष्ट्रीय राजधानी के ग्रामीण इलाकों में ‘संपर्कता’ में सुधार करेंगी. इसके अलावा उन्होंने परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा के लिए 30 इनोवा कार और 36 मोटरबाइक को भी हरी झंडी दिखाई.

delhi news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली नजदीक है और इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों के सुगम सफर के लिए 50 नई ‘लो-फ्लोर’ क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई. CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजघाट बस डिपो से 50 नई CNG बसें और सड़क सुरक्षा एवं बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

सीएम ने ट्वीट किया, राजघाट डिपो से आज 50 नई CNG बसें और सड़क सुरक्षा एवं बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. दिल्ली में अब तक की सबसे ज्यादा कुल 7320 बसें सड़कों पर हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 50 नई लो-फ्लोर सीएनजी (वातानुकूलित) बसों को शामिल किया है. पहले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था, क्योंकि दिल्ली में पर्याप्त बसें नहीं थीं, लेकिन पिछले दो तीन वर्षों में बड़ी संख्या में विद्युत, सीएनजी, क्लस्टर बसों को बेड़े में शामिल किया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्वच्छ वातावरण और सुगम यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2025 तक 80% इलेक्ट्रिक बसों के साथ 10 हजार से ज्यादा बसें दिल्ली की जनता की सेवा में होंगी. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि सभी वाहन लेन अनुशासन लागू करने में शामिल होंगे. अप्रैल से हमने लेन अनुशासन अभियान शुरू किया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आएंगी 190 इलेक्ट्रिक AC क्लस्टर बसें, कैबिनेट की मंजूरी

केजरीवाल ने कहा कि 2023 तक दिल्ली की सड़कों पर 1,800 विद्युत बसें होंगी, जबकि 2025 तक शहर के बस बेड़े का 80 फीसदी हिस्सा विद्युत होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 1,500 विद्युत बसों के लिए प्रस्ताव जारी किया है और अगले साल नवंबर तक ऐसी 1,800 बसें दिल्ली की सड़कों पर चलने लगेंगी. जिन बसों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई है, उसे फिलहाल बवाना बस डिपो में रखी जाएंगी.

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इन बसों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में ‘संपर्कता’ (कनेक्टिविटी) बढ़ाने में मदद मिलेगी. इन बसों के नए रूट होंगे, जो ग्रामीण इलाकों को जोड़ेंगे.

नई दिल्ली: दिवाली नजदीक है और इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों के सुगम सफर के लिए 50 नई ‘लो-फ्लोर’ क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई. CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजघाट बस डिपो से 50 नई CNG बसें और सड़क सुरक्षा एवं बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

सीएम ने ट्वीट किया, राजघाट डिपो से आज 50 नई CNG बसें और सड़क सुरक्षा एवं बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. दिल्ली में अब तक की सबसे ज्यादा कुल 7320 बसें सड़कों पर हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 50 नई लो-फ्लोर सीएनजी (वातानुकूलित) बसों को शामिल किया है. पहले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था, क्योंकि दिल्ली में पर्याप्त बसें नहीं थीं, लेकिन पिछले दो तीन वर्षों में बड़ी संख्या में विद्युत, सीएनजी, क्लस्टर बसों को बेड़े में शामिल किया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्वच्छ वातावरण और सुगम यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2025 तक 80% इलेक्ट्रिक बसों के साथ 10 हजार से ज्यादा बसें दिल्ली की जनता की सेवा में होंगी. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि सभी वाहन लेन अनुशासन लागू करने में शामिल होंगे. अप्रैल से हमने लेन अनुशासन अभियान शुरू किया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आएंगी 190 इलेक्ट्रिक AC क्लस्टर बसें, कैबिनेट की मंजूरी

केजरीवाल ने कहा कि 2023 तक दिल्ली की सड़कों पर 1,800 विद्युत बसें होंगी, जबकि 2025 तक शहर के बस बेड़े का 80 फीसदी हिस्सा विद्युत होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 1,500 विद्युत बसों के लिए प्रस्ताव जारी किया है और अगले साल नवंबर तक ऐसी 1,800 बसें दिल्ली की सड़कों पर चलने लगेंगी. जिन बसों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई है, उसे फिलहाल बवाना बस डिपो में रखी जाएंगी.

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इन बसों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में ‘संपर्कता’ (कनेक्टिविटी) बढ़ाने में मदद मिलेगी. इन बसों के नए रूट होंगे, जो ग्रामीण इलाकों को जोड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.