नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर की जा रही कार्रवाई पर सियासत जारी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निगम के अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर रणनीति बनाने को लेकर विधायकों की बैठक बुलाई है.
इससे पहले आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में नगर निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी द्वारा बुलडोजर कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा गया. पत्र के जरिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुलडोजर कार्रवाई पर हस्तक्षेप करने की मांग की है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाने के नाम पर दिल्ली की जनता को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का घर और दफ्तर अवैध तरीके से बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : निगम के बुलडोजर कार्रवाई पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस संबंध में मेयर और आयुक्त को भी शिकायत कर सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस दौरान उन्होंने नगर निगम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. आप नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि सुबह 11 बजे तक बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का अतिक्रमण नहीं हटता है तो आम आदमी पार्टी बुलडोजर से आवास और कार्यालय (अतिक्रमण) को ढहा देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप