नई दिल्ली : दिल्ली में नजफगढ़ रोड पर नजफगढ़ की तरफ जा रही कार को क्लस्टर बस ने टक्कर मारी दी. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस में सवार कई लोग घायल हो गए.
इस हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में मोती नगर के आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![Cluster bus hit car on Najafgarh road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-wed-01-newdelhibasnemaritakkr-vis-dlc10007_28032022203140_2803f_1648479700_141.jpg)
ड्राइवर ने बताया कि रोड पर आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिसके बाद बस रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन ब्रेक न लगने की वजह से बस ने कार को टक्कर मार दी.
![Cluster bus hit car on Najafgarh road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-wed-01-newdelhibasnemaritakkr-vis-dlc10007_28032022203140_2803f_1648479700_339.jpg)
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
![Cluster bus hit car on Najafgarh road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-wed-01-newdelhibasnemaritakkr-vis-dlc10007_28032022203140_2803f_1648479700_1100.jpg)
इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार
बस ड्राइवर का कहना है कि एक कार को बचाने के चक्कर में टक्कर हो गया. उसने कहा कि ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगा. जिससे ये हादसा हो गया.
![Cluster bus hit car on Najafgarh road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-wed-01-newdelhibasnemaritakkr-vis-dlc10007_28032022203140_2803f_1648479700_792.jpg)