नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी इसे 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है. उसी कड़ी में आज वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मसूदपुर के बंजर पड़े पार्क की सफाई की और इस पार्क को साफ करने में अपना श्रमदान करने वाले लोगों को खीर भी खिलाई गई.
पार्क में सफाई अभियान
'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाने के तहत वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने मसूदपुर गांव के आर्य समाज मंदिर और पास में बने पार्क में सफाई अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ विश्व हिंदू परिषद के लोग भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है और दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने इस पूरे सप्ताह को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाने का फैसला किया है.
हर दिन नई जगह पर सफाई अभियान
वसंत कुंज वार्ड में निगम पार्षद द्वारा लगातार 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' चलाया जा रहा है और हर दिन नई जगह पर इस अभियान के तहत सफाई की जाती है. इस दौरान निगम पार्षद मनोज महलावत लोगों की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं.
पार्क ना एमसीडी और ना ही डीडीए के अंदर
आपको बता दें कि मसूदपुर गांव का ये ऐसा पार्क है जो ना MCD और ना ही DDA के अंदर आता है. जिसके कारण काफी लंबे समय से ये ऐसे ही बंजर पड़ा था. इस पार्क में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे. लेकिन आज पार्षद मनोज महलावत विश्व हिन्दू परिषद के नेता और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस पार्क की सफाई की, साथ ही टूटे पड़े ईटों को इकट्ठा कर पेड़ों के पास चबूतरा बनाने का काम किया.