नई दिल्ली: सिविल लाइन थाना पुलिस ने लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह लुटेरे ऑटो में सवारी बिठाने के नाम पर सवारियों से लूटपाट करते और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं. जिसके बाद मौका पाते ही पीड़ित को धक्का देकर फरार हो जाते.
शातिर लुटेरों का यह गैंग पिछले काफी समय से आईएसबीटी के पास इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा था. जिसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली. सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी 2700 रुपये और ऑटो भी बरामद कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
चाकू की नोक पर 7000 रुपये व डाक्यूमेंट्स लूटे
सिविल लाइन थाना पुलिस को पीड़ित ने बताया कि वह घर (मुकुंदपुर ) जाने के लिए आईएसबीटी बस अड्डे के पास सवारी का इंतजार कर रहा था. तभी करीब रात दस बजे एक ऑटो आया जिसमे पहले से ही दो लोग बैठे हुए थे और 20 रुपये में मुकुंदपुर जाने की बात हुई, जिसके बाद दोनों सवारियों ने कुछ दूर जाने के बाद चाकू के बल पर उसके पास नकदी 7000 रुपये और कुछ डाक्यूमेंट्स लूट लिए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
ऑटो सहित दोनों लुटेरे गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित द्वारा आरोपियों के बताए हुए हुलिए और ऑटो के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश पर काम करते हुए मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने ऑटो के रजिस्टर्ड नंबर की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें पुलिस सिविल लाइन थाना पुलिस ने विपिन और नितिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों लोनी गाजियाबाद के रहने वाले हैं और साथ ही तीसरे साथी आरोपी विपिन की पुलिस तलाश कर रही है. जबकि उसका ऑटो पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसमें बिठाकर तीनो सवारियों के साथ लूटपाट करते थे.