नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर एसडीएम ऑफिस के बाहर सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने कईं महीनों से तनखा ना मिलने को लेकर प्रदर्शन किया. सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर जल्द से जल्द तनखा देने की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखे.
तनखा न मिलने को लेकर किया प्रदर्शन
दिल्ली के आदर्श नगर स्थित एसडीएम ऑफिस पर सिविल डिफेंस के कर्मचारी सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया, जिसके बाद धिर-धिर करके यहां कर्मचारियों की भारी भिड़ वहां पहुंच गई. कर्मचारियों ने ऑफिस के बाहर तनखा देने की मांगों को लेकर जमकर प्रर्दशन किया.
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वे लगातार ड्यूटी कर रहे है, लेकिन उन्हें अचानक से बताया गया कि ये निष्काम ड्यूटी है, इसका पैसा उन्हें नहीं दिया जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ शोषण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन वाॅर: भाजपा सांसद का दिल्ली सरकार पर निशाना, झूठ बोलकर भय फैलाने का लगाया आरोप
कोरोना की अनदेखी
एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने कोरना की जम कर अनदेखी की. कर्मचारी प्रदर्शन के दौरान एक दूसरे के बिल्कुल नजदीक सटकर खड़े दिखे, इनमें कईं कर्मचारियों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था. एसे में पूरे प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जम कर उल्लंघन किया गया.