नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान, सीआईएसएफ ने 1 भारतीय यात्री को 1 करोड़ 2 लाख की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है. जिसे बाद में कस्टम डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया है.
सीआईएसएफ ने बताया कि पकड़े गए यात्री का नाम अनिल कुमार है. जो कि बैंकॉक जा रहा था.
सीआईएसएफ के अनुसार, यात्री पर शक होने के बाद उसकी और उसके बैग की तालाशी ली गई. जिसमें से अंडरगारमेंट्स के पैकेट्स से विदेशी करेंसी के कई बंडल बरामद हुए. पूछताछ के बाद के सीआईएसएफ ने यात्री को जाने की परमिशन दे दी. लेकिन उसकी गतिविधियों की निगरानी रखनी शुरू कर दी.
जिसके बाद यात्री ने इमीग्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के बाद बिना कस्टम डिपार्टमेंट को सूचना दिए, प्रीम्बार्कमेंट सिक्योरिटी चेक में एंट्री कर ली.
यात्री पर निगरानी रख रहे सीआईएसएफ कर्मियों ने यात्री को तुरंत पकड़ लिया और मामले की सूचना अपनी सीनियर्स और कस्टम डिपार्टमेंट को दी. जिसके बाद कस्टम विभाग ने आकर बरामद हुई विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया. कस्टम के अनुसार यात्री के पास अलग अलग डेनोमिनाशन के 80,450 यूरो और 33,150 पाउंड बरामद हुए. बरामद हुई करेंसी की भारतीय रुपयों में कीमत एक करोड़ 2 लाख है.