नई दिल्ली: कोरोना वायरस और हिंसा के डर में बच्चे परीक्षाएं दे रहे हैं. यह हिंसा ग्रस्त शिव विहार इलाके का मामला है जहां अभिभावक अपने बच्चों के साथ परीक्षा दिलवाने आ रहे हैं. अभिभावकों के मन में कोरोना वायरस और हिंसा का डर बना हुआ है इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने और छोड़ने के लिए आते हैं. उनके साथ कहीं ना कहीं बच्चे भी डर के साए में परीक्षाएं दे रहे हैं .
सबसे ज्यादा हिंसा ग्रस्त इलाका
राजधानी दिल्ली के सबसे ज्यादा हिंसा ग्रस्त इलाकों में शिव विहार, करावल नगर का नाम आता है. शिव विहार चौराहे पर दंगाइयों ने ऐसी हिंसा को अंजाम दिया था. जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं इसी चौराहे पर सटे 2 स्कूल हैं जिनमें बोर्ड की परीक्षाएं होती है.
इनमें से एक स्कूल डीआरपी पब्लिक स्कूल जिसको हिंसाइयों ने पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया था. स्कूल के बराबर में ही राजधानी स्कूल है इसी स्कूल की छत से दंगाइयों ने हिंसा की थी और इस हिंसा में कई लोग अपनी जान गवा बैठे थे.
स्कूल को सील किया
एसएफएल की जांच टीम ने इस स्कूल को सील कर दिया था. स्कूल प्रशासन ने बोर्ड की परीक्षा को लेकर सरकार से अनुरोध किया था की बच्चों की परीक्षाएं दिलाने का कष्ट करें बाद में जांच कमेटी तय करें कि आगे क्या कार्रवाई होगी.
जिसके चलते स्कूल में बोर्ड की परीक्षाएं चालू है. राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोनावायरस का खौफ फैला हुआ है वहीं दूसरी तरफ बच्चों के मन में हिंसा का भी कहीं ना कहीं खौफ साफ नजर आता है. जिसके चलते बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उनके साथ परीक्षा दिलाने आ रहे हैं.