नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब सारे बच्चे ग्राउंड में खेल रहे थे तभी कक्षा दो में पढ़ने वाला बच्चा क्लास रूम से बाहर निकला और जैसे ही वह गेट पर पहुंचा गिर गया. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कक्षा 2 में पढ़ता था मासूम
बताया जा रहा है कि7 साल का मासूम क्लास दूसरी का छात्र था और पढ़ने लिखने में काफी होनहार ही था. सुबह करीब 11:00 बजे जब बच्चे लंच करने जा रहे थे तभी वह भी बच्चा बच्चों के साथ लंच के लिए निकला.
परिजनों के आने से पहले तोड़ा दम
बच्चे की अस्पताल में भर्ती की सूचना जब परिजनों को दी गई तो परिवारजन जब तक अस्पताल में बच्चे के पास पहुंचते तब तक बच्चे ने फोर्टिस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था.
पुलिस जांच में जुटी
जब हमने स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि नेचुरल डेथ है और परिवारजनों का भी यही कहना है कि नेचुरल डेथ है. रे मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग भिजवा दिया और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई.