नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा में नागरिक जागरूकता सेवा मंच के द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बाल प्रतियोगिता और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने जिस तरह से बापू और उनकी शिक्षा को मंच के द्वारा लोगों को बताया उससे कहीं न कहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि भी हैरान हो गए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मौजूद रहे. इसके अलावा जिला अध्यक्ष मोहन गोयल और मंच से जुड़े लोग और स्थानीय नागरिक भी बच्चों के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिरकत करने पहुंचे.
स्वच्छता का कर रहे हैं अनुसरण
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में बनाने का जो निर्णय कई साल पहले लिया था. आज भी लोग उसका अनुसरण कर रहे हैं. हमें यह बात ध्यान रखना चाहिए कि हम खुद को अपने आसपास को साफ रखेंगे तभी शहर साफ होगा और तभी देश भी स्वच्छ रहेगा और तरक्की करेगा.
बाल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से साक्षी, दिशा बोस, प्राची बेनीवाल, मयंक शर्मा, कशिश पांडेय, खुशी पांडेय, मुकुल गोस्वामी, प्रितयांशु, महिमा खाती, मेघा गोस्वामी समेत दर्जनों बच्चों ने अपने अपने अंदाज में बापू को याद किया.
मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के संयोजक एवं नागरिक जागरूक सेवा मंच के अध्यक्ष श्याम सिंह रावत ने बताया कि वह लोग हर साल मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते आए हैं आज भी कार्यक्रम के दौरान उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने उत्तराखंड निर्माण के दौरान अपने प्राणों की आहुति राज्य सरकार के दमनकारी षड्यंत्र के दौरान दी थी.