नई दिल्ली: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम ने दुबई जा रहे यात्री को विदेशी करेंसी की स्मगलिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास 7000 सऊदी रियाल और 7000 अमेरिकी डॉलर भी जब्त किए है.
7000 सऊदी रियाल और 7000 अमेरिकी डॉलर बरामद
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में चैकिंग के दौरान शक हुआ. कस्टम अधिकारियों ने जब यात्री की तलाशी ली, तो उसके पर्स से 7000 सऊदी रियाल और 7000 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए जिसकी कीमत भारतीय रुपए में 6 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट के तहत लिया गया एक्शन
पूछताछ में यात्री इस करेंसी के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई करेंसी को कस्टम एक्ट के फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट रेगुलेशन 2015 के अंतर्गत जब्त कर लिया है.