नई दिल्ली: डीएमआरसी ने नई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से अब एक नई सुविधा की शुरुआत कर दी है. इस सुविधा के अंतर्गत यात्रियों को पांच एयरलाइंस के अंदर सीधे चेक-इन की सुविधा नई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मिल पाएगी.
पहले सिर्फ 2 एयरलाइंस के अंदर चेक-इन की सुविधा एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से उपलब्ध थी.
पहले सिर्फ 2 एयरलाइंस के लिए थी सुविधा
डीएमआरसी ने राजधानी दिल्ली के लोगों को एक और नई सुविधा देने की शुरुआत कर दी है. दरअसल पहले नई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से लोगो को सिर्फ 2 एयरलाइंस के लिए चेक-इन की सुविधा का उपलब्ध थी.
जिसका लोग प्रयोग भी कर रहे थे, लेकिन अब नई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से पांच एयरलाइंस की चेक-इन की सुविधा डीएमआरसी ने उपलब्ध करवा दी है।.
नई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से लोग 5 एयरलाइंस के लिए चेक-इन की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें गो एयर, एयर एशिया और स्पाइसजेट एयरलाइंस की सुविधा अब लोगों को उपलब्ध हो पाएगी.
रोजाना हजारों लोगों को होगा फायदा
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान डायल के सीईओ ने बताया कि इस तरह की सुविधा से ना सिर्फ सड़कों पर कंजेशन कम होगा, बल्कि रोजाना तकरीबन 7 से साढ़े 7 हजार लोगों को इन पांचों एयरलाइंस की सुविधा नई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर मिलने से फायदा भी होगा.
साथ ही लोग बिना किसी दिक्कत के बिना ट्रैफिक जाम में फंसे एयरपोर्ट पर आसानी से पहुंच पाएंगे और चेक-इन भी कर पाएंगे. नई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर चेक-इन की सुविधा 12 घंटे पहले से लेकर 2 घंटे पहले तक उपलब्ध होगी, जिससे लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा.
दिल्ली मेट्रो के सीईओ मंगू सिंह ने भी इसे एक अच्छी पहल बताया और रोजाना इससे सैकड़ों की तादात में लोगों को फायदा होने की बात कही.