नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में सौंदर्यीकरण के बाद भी कारोबारी परेशान हैं. उनकी परेशानी को जानने (Delhi LG Chandni Chowk visit) के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना स्वयं वहां पहुंचे और कारोबारियों से मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों के साथ टाउन हॉल से कटरा नील और वापस लाल किले तक चांदनी चौक बाजार का दौरा किया. बाजार में कई स्थानीय व्यापारियों और आगंतुकों के साथ बातचीत भी की. उन्होंने गली कासिम जान में ऐतिहासिक 'गालिब की हवेली' का भी दौरा किया.
उपराज्यपाल ने अधिकारियों को एक कटरा को पायलट के रूप में विकसित करने और बाद में चांदनी चौक के अन्य कटरा और बाजारों में मॉडल को दोहराने का निर्देश दिया. कटरा के पुनर्विकास में आगे के हिस्से में सुधार, लटकते बिजली के तारों को हटाना, फुटपाथों की मरम्मत, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और रखरखाव ठीक तरह से सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
कारोबारियों ने उपराज्यपाल से कहा कि चांदनी चौक एक भीड़ भाड़ वाला व्यापारिक क्षेत्र है. यहां आग लगने की घटनाएं आम है. लेकिन दुर्घटना होने पर फायर ब्रिगेड को आने में बहुत समय लगता है. इसलिए उनकी मांग है कि चांदनी चौक के अंदर ही टाउन हाल परिसर में फायर स्टेशन बनाया जाए. उन्होंने बताया कि चांदनी चौक के प्रवेश द्वार पर बूम बैरियर लगाये जाने थे लेकिन सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने के एक साल बाद भी यह नहीं लगाये गये. उसके स्थान पर अधिकतर स्थानों पर पत्थर के बैरिकेड्स लगे हैं जिनके कारण आपातकालीन वाहन जैसे फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पीसीआर तक को प्रवेश नही कर पाती, इसलिए बैरिकेड्स हटा कर बूम बैरियर लगाये जायें.
ये भी पढ़ें: Hijab verdict : हिजाब विवाद पर फंसा पेंच, सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग-अलग
चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी संजय भार्गव का कहना है कि चांदनी चौक में हजारों महिलाऐं रोज खरीदारी करने आती हैं लेकिन साफ शौचालय की कमी उनको परेशान करती है. इसलिए टाउन हाल एवं कटरा नील के पास महिला पिंक टायलेट बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही लम्बे समय से व्यापारी माल लाने ले जाने के समय को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिस पर जल्द से जल्द उचित निर्णय होना चाहिए.
उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि ऐसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बहुत जल्द चांदनी चौक इलाके और उसके आसपास दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात की जाएंगी. साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा राजधानी में आग की आशंका वाले स्थानों की पहचान करने और फायर टेंडर और एम्बुलेंस की तैनाती के लिए एक अभ्यास किया जा रहा है, जो दिवाली से पहले चांदनी चौक में शुरू की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप