ETV Bharat / city

किराड़ी: कई इलाकों में CCTV कैमरे खराब, करोड़ों की योजना का बंटाधार - दिल्ली सरकार की सीसीटीवी कैमरा योजना

आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौहान ने बताया कि जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 427.98 करोड़ लागत की सीसीटीवी कैमरे की योजना के तहत पूरी दिल्ली मे कुल 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. इसी योजना के तहत किराड़ी विधानसभा मे अभी तक 2125 कैमरे लगाए जा चुके हैं.

cctv camers in delhi streets  cctv camera scheme in delhi  किराड़ी विधानसभा में सीसीटीवी कैमरा  दिल्ली सरकार की सीसीटीवी कैमरा योजना  दिल्ली के इलाकों में सीसीटीवी
किराड़ी विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:50 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में 427.98 करोड़ लागत की सीसीटीवी कैमरा योजना के तहत पूरी दिल्ली मे कुल 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. इसी योजना के तहत किराड़ी विधानसभा मे अभी तक 2125 कैमरे लगाए जा चुके हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौहान ने हाल में यह जानकारी दी.

किराड़ी विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे

एक आरटीआई के जवाब में पीडब्ल्यूडी ने माना कि किराड़ी के सभी कैमरे चालू है परन्तु निरीक्षण में कई ऐसे कैमरे मिले जो किसी कारणों से खराब हैं. बीईएल के अनुसार किराड़ी में लगभग 200 कैमरे हैं जिसमें तकरीबन 10% नहीं चल रहे हैं. वहीं पीआईएल ने स्वीकार किया खराब कैमरे को 24 घंटे में सही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं

आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौहान बताते हैं कि किराड़ी विधानसभा में दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए ज्यादातर कैमरे खराब है ऐसे में अगर समय रहते इन्हें चालू नही किया गया तो क्षेत्र में गैर कानूनी गतिविधियों बढ़ने के आसार हैं.

बता दें कि अभी तक मनोज इस योजना पर कुल 5 आरटीआई, 3 अपील, 11 शिकायत और 2 लेटर के साथ-साथ विद्यापति और इंद्र एन्क्लेव फेज-2 के कुछ हिस्से में सर्वे भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में कैदी-कर्मचारी लगातार हो रहे संक्रमित, एक्टिव केस हुए 78

वहीं चौहान ने कहा हाल में उन्होंने एक अपील के तहत दिल्ली के प्रोजेक्ट मैनेजर और भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के साथ 31 मार्च को उच्चस्तरीय जॉइंट मीटिंग में शामिल हुए थे जहां इलाके में कैमरे से लेकर आ रही समस्याओं को रखा गया.

नई दिल्ली : राजधानी में 427.98 करोड़ लागत की सीसीटीवी कैमरा योजना के तहत पूरी दिल्ली मे कुल 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. इसी योजना के तहत किराड़ी विधानसभा मे अभी तक 2125 कैमरे लगाए जा चुके हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौहान ने हाल में यह जानकारी दी.

किराड़ी विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे

एक आरटीआई के जवाब में पीडब्ल्यूडी ने माना कि किराड़ी के सभी कैमरे चालू है परन्तु निरीक्षण में कई ऐसे कैमरे मिले जो किसी कारणों से खराब हैं. बीईएल के अनुसार किराड़ी में लगभग 200 कैमरे हैं जिसमें तकरीबन 10% नहीं चल रहे हैं. वहीं पीआईएल ने स्वीकार किया खराब कैमरे को 24 घंटे में सही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं

आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौहान बताते हैं कि किराड़ी विधानसभा में दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए ज्यादातर कैमरे खराब है ऐसे में अगर समय रहते इन्हें चालू नही किया गया तो क्षेत्र में गैर कानूनी गतिविधियों बढ़ने के आसार हैं.

बता दें कि अभी तक मनोज इस योजना पर कुल 5 आरटीआई, 3 अपील, 11 शिकायत और 2 लेटर के साथ-साथ विद्यापति और इंद्र एन्क्लेव फेज-2 के कुछ हिस्से में सर्वे भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में कैदी-कर्मचारी लगातार हो रहे संक्रमित, एक्टिव केस हुए 78

वहीं चौहान ने कहा हाल में उन्होंने एक अपील के तहत दिल्ली के प्रोजेक्ट मैनेजर और भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के साथ 31 मार्च को उच्चस्तरीय जॉइंट मीटिंग में शामिल हुए थे जहां इलाके में कैमरे से लेकर आ रही समस्याओं को रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.