ETV Bharat / city

CBSE ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 13 छात्रों के आए 499 नंबर - 10th result

छात्र CBSE बोर्ड  की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

CBSE ने क्लास 10th का रिजल्ट किया जारी
author img

By

Published : May 6, 2019, 2:49 PM IST

Updated : May 6, 2019, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: CBSE ने दसवीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए है. इस बार 13 छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इसमें 7 लड़के और 6 लड़कियां हैं. इन सबने 499 नंबर लाए हैं. दूसरे स्थान पर 25 स्टूडेंट्स आए हैं. इन सबने 498 मार्क्स हासिल किए हैं.

cbse declare class 10th result
13 छात्रों के आए 499 नंबर

कुल 91.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट पिछली बार से 4.40 % अच्छा रहा. पिछली बार 86.70 फीसदी ही पास हुए थे. तिरुवनंतपुरम रीजन ने 12वीं की तरह 10वीं में भी टॉप किया है. तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट 99.85 फीसदी रहा. दिल्ली का पासिंग प्रतिशत 80.97 प्रतिशत रहा है.

2 टॉपर नोएडा से

नोएडा के बाल भारती स्कूल के दिव्यांश वधवा ने 499 नंबर के साथ टॉप किया और लोटस वैली के सिद्धांत ने भी 499 अंक के साथ किया टॉप. 1761078 छात्रों ने इस बार परीक्षा दी थी जिसमें 1604428 पास हुए हैं.

इस परीक्षा में बैठे छात्र CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली: CBSE ने दसवीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए है. इस बार 13 छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इसमें 7 लड़के और 6 लड़कियां हैं. इन सबने 499 नंबर लाए हैं. दूसरे स्थान पर 25 स्टूडेंट्स आए हैं. इन सबने 498 मार्क्स हासिल किए हैं.

cbse declare class 10th result
13 छात्रों के आए 499 नंबर

कुल 91.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट पिछली बार से 4.40 % अच्छा रहा. पिछली बार 86.70 फीसदी ही पास हुए थे. तिरुवनंतपुरम रीजन ने 12वीं की तरह 10वीं में भी टॉप किया है. तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट 99.85 फीसदी रहा. दिल्ली का पासिंग प्रतिशत 80.97 प्रतिशत रहा है.

2 टॉपर नोएडा से

नोएडा के बाल भारती स्कूल के दिव्यांश वधवा ने 499 नंबर के साथ टॉप किया और लोटस वैली के सिद्धांत ने भी 499 अंक के साथ किया टॉप. 1761078 छात्रों ने इस बार परीक्षा दी थी जिसमें 1604428 पास हुए हैं.

इस परीक्षा में बैठे छात्र CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 6, 2019, 3:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.