नई दिल्ली: रक्षाबंधन के लिए बाजार में अलग-अलग डिजाइन की राखी देखने को मिल रही है. हर साल कार्टून वाली राखियों का बच्चों में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. बच्चों की पसंदीदा अलग अलग कार्टून कैरेक्टर की राखियां बाजार में रक्षाबंधन के लिए तैयार की जाती है. जिसमें मोटू-पतलू, छोटा भीम, डोरेमोन, मिनियंस, भगवान गणपति आदि की राखियां शामिल है, जो बच्चों को बेहद पसंद आती हैं.
कोरोना काल में इस रक्षाबंधन पर भी बाजार में बच्चों की पसंदीदा अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां तैयार की गई है. कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां बेचने वाले दुकानदार मुकेश ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए कुछ दिन पहले ही दुकान लगाना शुरू किया है. हर साल की तरह बच्चों की पसंदीदा अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां बेच रहे हैं, लेकिन खरीदार ही नहीं पहुंच रहे हैं. जहां हर साल कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां जमकर खरीदने के लिए लोग आते थे. खासतौर पर बच्चों में खासा क्रेज होता था, लेकिन इस साल बहुत कम बिक्री हो रही है.
दुकानदारों ने नहीं खरीदा नया माल
दुकानदार ने बताया कि उनके पास 20 रुपये से लेकर 40, 50 और 100 रुपये तक की कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां हैं. लेकिन खरीदार राखी खरीदने आ ही नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साल उन्होंने नयी राखियां भी नहीं मंगाई हैं, क्योंकि सामान बिक ही नहीं रहा है पिछले साल का ही माल है जिससे वह बेच रहे हैं.
रक्षाबंधन का बच्चों में होता है खासा क्रेज
बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के लिए बेहद खास होता है और खास तौर पर बच्चे एक त्योहार के लिए मिठाईयां गिफ्ट आदि का इंतजार करते हैं. बहने-भाई को सुंदर-सुंदर उनकी पसंदीदा राखी बांधती हैं, कार्टून वाली राखी भी बच्चों में खासा पसंद की जाती है, लेकिन इस साल रक्षाबंधन पर हर साल की तरह रौनक देखने को नहीं मिल रही है.