नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के एम्स में निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास दिल्ली के जंगपुरा लाया गया है. यही से पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.
बूटा सिंह के पार्थिव शरीर को उनके निवास ले जाया गया बता दें कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद व राज्यपाल रहे बूटा सिंह का शनिवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली,एम्स )में निधन हो गया है, वह ब्रेन हेमरेज के कारण बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम निगम बोध घाट पर किया जाएगा. बूटा सिंह ने 86 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली हैं. उनको दिल्ली एम्स में ब्रेन हेमरेज के चलते भर्ती कराया गया था. लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और शनिवार सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.ये भी पढे़:-पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह ने दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस
बात करें उनकी राजनीतिक जीवन की, तो वह केंद्रीय मंत्री के साथ ही पंजाब और राजस्थान से लोकसभा सांसद रहे. इसके अलावा वे बिहार के राज्यपाल भी रहे. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे बूटा सिंह अपने बेटे देवली से पूर्व विधायक अरविंदर सिंह लवली के साथ जंगपुरा में रह रहे थे.