नई दिल्ली: करीब 7 महीने बाद अब प्रशासन ने महरौली बस टर्मिनल पर बसों की सर्विस बहाल कर दी है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन के वक्त से ही महरौली बस टर्मिनल को कुतुब बस टर्मिनल में शिफ्ट किया हुआ था. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ था.
'यात्रियों ने ली राहत की सांस'
यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए ईटीवी भारत को बताया कि टर्मिनल से बसों की सर्विस शुरू होनें से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी. जहां पहले उन्हें महरौली, महरौली मार्केट, महरौली सब्जी मंडी हर जगह आने-जाने के लिए करीब 1 से 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था. अब सीधे बस की सर्विस मिलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि लोगों को हो रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुए डीएम बीएम मिश्रा और स्थानीय विधायक नरेश यादव ने मीटिंग कर जगह का दौरा किया था. इसके बाद जल्द से जल्द बस टर्मिनल को वापस निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बनाई थी. जिसके तहत बुधवार को निर्णय लेकर टर्मिनल में दोबारा बसों की सर्विस शुरू कर दी गई है.