ETV Bharat / city

बुराड़ी: 100 दिन से था हत्या का आरोपी फरार, पुलिस ने पहुंचाया तिहाड़ - tihar jail

डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार 20 जून को बुराड़ी के सत्या विहार इलाके में एक व्यक्ति पर हमला किया गया था. जिसकी सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी पूरन को गिरफ्तार किया था, जबकि दो आरोपी राहुल और विनोद फरार हो गए थे.

Burari murder accused arrest in delhi
आरोपी हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के बुराड़ी थाना की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में शामिल एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राहुल उर्फ कुंवर साहब के रूप में हुई है. यह बुराड़ी के सत्या विहार इलाके का रहने वाला है.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

हत्या मामले में दो आरोपी की तलाश
डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार 20 जून को बुराड़ी के सत्या विहार इलाके में एक व्यक्ति पर हमला किया गया था. जिसकी सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी पूरन को गिरफ्तार किया था, जबकि दो आरोपी राहुल और विनोद फरार हो गए थे. जिसके बाद दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार एसीपी तिमारपुर सुरेश चंद की देखरेख में एसएचओ सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश और कॉन्स्टेबल वीर सिंह की टीम को इस मामले की छानबीन करते हुए फरार चल रहे एक आरोपी राहुल के बारे में जानकारी मिल गई. की वह बुरारी में अपने परिवार वालों से मिलने आ रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने शालीमार पैलेस के पास ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इसके तीसरे साथी विनोद के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

नई दिल्ली: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के बुराड़ी थाना की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में शामिल एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राहुल उर्फ कुंवर साहब के रूप में हुई है. यह बुराड़ी के सत्या विहार इलाके का रहने वाला है.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

हत्या मामले में दो आरोपी की तलाश
डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार 20 जून को बुराड़ी के सत्या विहार इलाके में एक व्यक्ति पर हमला किया गया था. जिसकी सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी पूरन को गिरफ्तार किया था, जबकि दो आरोपी राहुल और विनोद फरार हो गए थे. जिसके बाद दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार एसीपी तिमारपुर सुरेश चंद की देखरेख में एसएचओ सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश और कॉन्स्टेबल वीर सिंह की टीम को इस मामले की छानबीन करते हुए फरार चल रहे एक आरोपी राहुल के बारे में जानकारी मिल गई. की वह बुरारी में अपने परिवार वालों से मिलने आ रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने शालीमार पैलेस के पास ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इसके तीसरे साथी विनोद के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.