नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के साउथ कैंपस स्थित सत्य निकेतन में सोमवार की दोपहर एक बिल्डिंग गिर गई. साउथ कैंपस स्थित सत्य निकेतन बिल्डिंग के ढहने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया गया कि इस बिल्डिंग के मलबे के नीचे कुल सात मजदूर दब गए हैं. 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस ने भाजपा शासित एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल्डिंग पूर्व बीजेपी एमएलए अनिल शर्मा की है. एमसीडी की तरफ से कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पार्षद भी यहीं रहते हैं, उन्हें पता है इसलिए काेई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हालांकि अभी पूरी तरह से यह साफ नहीं हो पाया कि बिल्डिंग किसकी है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के सत्य निकेतन में ढही तीन मंजिला बिल्डिंग, दाे की माैत