नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश की सीमा पर रहने वाले लोगों को जागरूक एवं दोनों देश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को मजबूत करने के लिए रविवार को बीएसएफ की दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा मैत्री साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई. बता दें कि यह आयोजन बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगवंधु शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी पर किया गया.
इस साइकिल रैली को सेवानिवृत्त जनरल शंकर राय चौधरी ने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बता दें कि साइकिल रैली नॉर्थ परगना जिले के पानीतर सीमा चौकी से आरम्भ हुई, जो 66 दिनों में पूरी होगी.
इस रैली में सीमा सुरक्षा बल के 13 जवान साइकिल पर सवार होकर 4097 किलोमीटर की दूरी तय करने निकले हैं, जो बांग्लादेश से सटे राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम से होकर गुजरेंगे और 17 मार्च 2021 को सिल्कोर बॉर्डर आउट पोस्ट पर पहुंचकर इस रैली को समाप्त करेंगे.
अधिकारी और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे
यह साइकिल रैली प्रतिदिन 90 से 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ सीमा चौकियों पर रात के समय रुकेगी. जहां जवान रात भर विश्राम करेंगे. सीमा सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न चौकियों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय सरकारी अधिकारी और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे.
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, इस साइकिल रैली का आयोजित करने का उद्देश्य, यही है कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को और ज्यादा मजबूत किया जाए और बॉर्डर पर रह रहे लोगों में उनकी सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा हो सके.