नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हुआ है. दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के अंदर मोर्चरी एरिया में भी बारिश और नाले का पानी भर गया है. इस गंदे और बदबूदार पानी की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है.
बीती रात हुई बारिश के बाद अब लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल के अंदर बारिश का पानी भर गया है. जिससे लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी की बाउंड्री के बाहर एक नाला है जो बारिश के चलते भर गया है और नाले का पूरा पानी मोर्चरी एरिया में आने लग गया है.
यह गंदा बदबूदार काला पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जिससे अस्पताल आने वाले मरीज के परिजनों के अलावा अस्पताल के कर्मचारियों का काम पर जाना मुश्किल हो गया है. यहां नाले का गंदा बदबूदार पानी भरा हुआ है, लेकिन इसे दूर करने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही.
यह भी पढ़ें - पानी-पानी हुई देश की राजधानी, जानें एनसीआर, यूपी समेत देश के अन्य हिस्साें का हाल, देखें वीडियाे
सरकारी विभाग की लापरवाही के चलते दिल्ली सरकार के अस्पताल के अंदर नाले का पानी भरा हुआ है. जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल यह समस्या दूर होती दिखाई नहीं दे रही.