नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी 23 जून को डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जुलाई को डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी. इन कार्यक्रमों में पौधारोपण व हेल्थ चेकअप कैंप के साथ विधानसभा स्तर पर जनसभाएं और सभी बूथों पर हर घर तक बीजेपी के कार्यकर्ता जाकर पीएम की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंच जाएंगे.
अभियान के दौरान बीजेपी विशेष कार्यक्रम चलाकर दिल्ली में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाएगी. इस पूरे कार्यक्रम के तहत लगभग 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना के मुताबिक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में कई गोष्ठियों और अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होंगे.
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही सभी विधानसभाओं में बीजेपी की जनसभाएं होंगी. 5 से 6 हज़ार लोग हर एक जनसभा में सम्मिलित होंगे. बीजेपी कार्यकर्ता हर बूथ पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे.