नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से आज दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी की नई आबकारी नीति के खिलाफ कर रही है. साउथ एक्स रोड की ईयर रिंग रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
ईटीवी भारत की टीम ने साउथ एक्स रिंग रोड पर जायजा लिया. सुबह से ही पुलिस टीम मौके पर मुस्तैद थी, लेकिन कोई भी प्रदर्शनकारी नहीं था. यह प्रदर्शन दिल्ली में तीन जगहों पर होना था. उनमें से एक साउथ एक्स रिंग रोड पर पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद है, लेकिन कोई भी बीजेपी का युवा मोर्चा का कार्यकर्ता मौके पर नजर नहीं आया. यह प्रदर्शन सुबह 8:30 बजे होना था.
ये भी पढ़ें : जब चौथी मंजिल की खिड़की पर खड़ी हो गई महिला, होश उड़ा देगा ये वीडियो