नई दिल्ली : भारत में कोरोना वैक्सीनेशन डोज के 100 करोड़ पूरे हो गए हैं. इसके उपलक्ष में लगातार कार्यक्रम कर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली के मथुरा रोड पर धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें भाजपा कार्यक्रताओं ने खड़े होकर पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.
दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने बताया कि मोदी है तो मुमकिन है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. इसी को लेकर भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश मंत्री एस राहुल के नेतृत्व में एनएफसी मथुरा रोड में एकत्रित हुए हैं. 100 करोड़ वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया जा रहा है.
विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि देश में 100 करोड़ देशवासियों को कोरोना वैक्सीन लगने का लक्ष्य पूरा होना देशवासियों के लिए गौरव का क्षण हैं. यह 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है. इसका श्रेय निश्चित रूप से भारतीय वैज्ञानिकों, उद्यमियों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं को जाता है. वहीं बीजेपी नेता एस राहुल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना विरोधी टीका का 100 करोड़ डोज देशवासियों को लग चुका है. इसके लिए हम सभी लोग प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद और अभिनंदन करते हैं. उन्होंने कहा कि वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस आपदा की इस घड़ी में सिर्फ राजनीत करते नजर आए.
यह भी पढ़ें : 100 करोड़ टीकाकरण को बीजेपी ने बताया ऐतिहासिक, साधा विपक्ष पर निशाना
बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन मिशन की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी और 9 महीने में भारत ने 100 करोड़ डोज लगाने का उपलब्धि हासिल किया है, जो बड़ी उपलब्धि है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री को भाजपा के द्वारा धन्यवाद किया जा रहा है.