नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 13000 करोड़ रुपये की मांग को लेकर सरकार और बीजेपी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इसको लेकर एक तरफ जहां निगम के तीनों मेयर सीएम हाउस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने लगाए दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे
दिल्ली की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ 13 हजार करोड़ रुपये की मांग को लेकर नारे लगाए. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार अब उल्टा केंद्र सरकार पर 25 सौ करोड़ रुपये के घोटाले का इल्जाम लगा रही है. जबकि, निगम के 13 हजार करोड़ रुपये नहीं दे रही है. इसको लेकर ही बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली की हर चौक पर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.