नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले बीजेपी नई आबकारी नीति के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और धार देने जा रही है. 4 मार्च को दिल्ली बीजेपी बड़े स्तर पर हर एक वार्ड में चार जगह और पूरी दिल्ली में एक हजार से ज्यादा जगहों पर जनमत कैंपेन चलाएगी.
दिल्ली में नई आबकारी नीति के विरोध में जनमत संग्रह कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली के 10 लाख लोगों की राय ली जाएगी. सात सवालों के जरिए बीजेपी नई आबकारी नीति के खिलाफ अपनी मुहिम को धार देने की कोशिश करेगी.
इन सवालों का जवाब हां या ना में देना होगा. इससे पहले भी अभियान चलाकर बीजेपी ने नई आबकरी नीति वापस लेने की मांग की थी, लेकिन नाकाम होने के बाद अब दोबारा नए तेवर के साथ यह मुहिम शुरू की जाएगी. जिसमें पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरों का सहारा लेते हुए इसे सफल बनाने की कोशिश होगी.
दिल्ली नगर निगम के आगामी चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने सरगर्मियां पहले ही शुरू कर दी थी. जिसे अब चुनाव नजदीक आता देख नई धार देने की कोशिश है. आबकारी नीति को लेकर लगातार दिल्ली बीजेपी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. आंदोलन की चेतावनी देने के बावजूद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति वापस नहीं ली.
इसे भी पढ़ें : शराब ठेके पर ख़रीदारों की लम्बी लाइन, शराब न मिलने पर लोगों ने खूब किया हंगामा
जगह-जगह शराब की दुकानें सील कर दी गईं, फिर भी कोई असर नहीं हुआ. लिहाजा अब 4 मार्च को आमराय बनाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी. दिल्ली में 1000 जगहों पर 50000 कार्यकर्ता जनमत संग्रह मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. दिल्ली में कैंप लगाकर लोगों से आबकारी नीति को लेकर सीधा संवाद किया जाएगा.