नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर मचे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें शराब कारोबारी सनी मारवाह के पिता दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर सनसनीखेज खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुलविंदर मारवाह यह बताते है कि पूरे एक्साइज पॉलिसी के तहत किस तरह से किस-किस का कितना हिस्सा था और किस तरह से शराब कारोबारियों को कॉन्ट्रैक्ट मिले और किसका कितना प्रॉफिट और शेयर था. इन सभी सनसनीखेज खुलासों के बाद इस पूरे मामले के अब और तूल पकड़ने के आसार लगाए जा रहे हैं.
कुलविंदर मारवाह का स्पष्ट तौर पर कहना है कि दिल्ली सरकार के द्वारा पूरे एक्साइज पॉलिसी के तहत रेट पहले से ही तय कर दिए गए थे. हर महीने का चार्ज फिक्स था, जिसके बदले में आप कुछ भी बेच सकते हैं. कुलविंदर मारवाह स्टिंग गई वीडियो में स्पष्ट तौर पर बता रहे हैं कि दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर शराब कारोबार की जो गेम है, वह 80% प्रॉफिट की गेम है. सिर्फ 20% हिस्सा इसमें सरकार का होता है. 1 रुपये का माल जो बेचते हैं, उसमें महज 20 पैसे की लागत आती है. बाकी 80 पैसे हमारे होते हैं. ऐसे में एक पर एक फ्री बेचने में हमें कोई डर नहीं है. दिल्ली के अंदर शराब का कारोबार करने के लिए सरकार के द्वारा 253 करोड़ एक साल का मिनिमम हमसे लिया गया है. कुछ शराब कारोबारी ऐसे भी हैं, जिनसे दिल्ली सरकार ने 500 करोड़ रुपए जैसी बड़ी राशि पूरे साल भर के लिए ली है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी की मॉक जन अदालतः भ्रष्टाचार के आराेपाें में केजरीवाल और सिसोदिया काे जेल!
शराब कारोबारी सनी मारवाह के पिता द्वारा एक्साइज पॉलिसी को लेकर किए गए सनसनीखेज खुलासों के बाद पूरे मामले को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं, जिसमें इस पूरे मामले को लेकर का कुछ और गंभीर खुलासे किए जा सकते हैं.
Disclaimer: इस स्टिंग का वीडियो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जारी किया है. इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.