ETV Bharat / city

भगवंत मान ने पंजाब के लिए मांगा पैकेज, बीजेपी ने किया हमला - मुख्यमंत्री भगवंत मान पीएम मोदी से मिले

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हैरानी है कि पंजाब जैसे प्रांत के मुख्यमंत्री जिन्होंने और जिनकी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे. अब उस वादे को निभाने के लिए देश के प्रधानमंत्री से पैसे मांग रहे हैं.

delhi update news in hindi
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब के लिए एक लाख करोड़ रुपये देने की मांग की है. इसको लेकर बीजेपी नेता ने भगवंत मान पर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि उन्हें हैरानी है कि पंजाब जैसे प्रांत के मुख्यमंत्री जिन्होंने और जिनकी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे. अब उस वादे को निभाने के लिए देश के प्रधानमंत्री से पैसे मांग रहे हैं.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि चुनाव से पहले तो पंजाब में बड़ी-बड़ी बातें करते थे. लोगों को ललचाने के लिए किए लोकलुभावने वादे किए. तब भगवंत मान यह कहते थे कि जो भ्रष्टाचार अब तक प्रदेश में चल रहा है उसे खत्म करेंगे. उससे पैसा इकट्ठा कर राज्य के विकास में लगाएंगे. अब जब सरकार बन गई है और जो वादे इन्होंने किए थे उसको लेकर पैसे देश के प्रधानमंत्री से मांग रहे हैं. ऐसे तो किसी भी सूबे की सरकार चुनाव जीतने के लिए फ्री के वादे कर देगी और फिर बाद में पैसे केंद्र सरकार से मांगेगी.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

ये भी पढ़ें : जानिये! दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने सदन में क्याें कहा-'जान दे देंगे लेकिन, तिरंगा अब उसी जगह पर लगेगा'

सिरसा ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंजाब के लोगों को इस बात पर जरूर सोचना चाहिए और चिंतन करना चाहिए. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया तब भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल थे और लोगों से कहा था कि तीन साल का समय दे दो तो पंजाब के लोगों का कर्जा माफ कर देंगे. जब केंद्र से ही पैसा लेना है तो फिर ऐसे में तो कोई भी कुछ भी कह दे क्योंकि काम तो कुछ करना नहीं है. इससे साफ है कि भगवंत मान और केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते रहे. लेकिन यह बहाना जो बना रहे हैं वह बंद करें और लोगों से जो वादे किए हैं वह पूरा करें तो हम भी बधाई देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब के लिए एक लाख करोड़ रुपये देने की मांग की है. इसको लेकर बीजेपी नेता ने भगवंत मान पर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि उन्हें हैरानी है कि पंजाब जैसे प्रांत के मुख्यमंत्री जिन्होंने और जिनकी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे. अब उस वादे को निभाने के लिए देश के प्रधानमंत्री से पैसे मांग रहे हैं.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि चुनाव से पहले तो पंजाब में बड़ी-बड़ी बातें करते थे. लोगों को ललचाने के लिए किए लोकलुभावने वादे किए. तब भगवंत मान यह कहते थे कि जो भ्रष्टाचार अब तक प्रदेश में चल रहा है उसे खत्म करेंगे. उससे पैसा इकट्ठा कर राज्य के विकास में लगाएंगे. अब जब सरकार बन गई है और जो वादे इन्होंने किए थे उसको लेकर पैसे देश के प्रधानमंत्री से मांग रहे हैं. ऐसे तो किसी भी सूबे की सरकार चुनाव जीतने के लिए फ्री के वादे कर देगी और फिर बाद में पैसे केंद्र सरकार से मांगेगी.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

ये भी पढ़ें : जानिये! दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने सदन में क्याें कहा-'जान दे देंगे लेकिन, तिरंगा अब उसी जगह पर लगेगा'

सिरसा ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंजाब के लोगों को इस बात पर जरूर सोचना चाहिए और चिंतन करना चाहिए. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया तब भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल थे और लोगों से कहा था कि तीन साल का समय दे दो तो पंजाब के लोगों का कर्जा माफ कर देंगे. जब केंद्र से ही पैसा लेना है तो फिर ऐसे में तो कोई भी कुछ भी कह दे क्योंकि काम तो कुछ करना नहीं है. इससे साफ है कि भगवंत मान और केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते रहे. लेकिन यह बहाना जो बना रहे हैं वह बंद करें और लोगों से जो वादे किए हैं वह पूरा करें तो हम भी बधाई देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.