नई दिल्ली : मयूर विहार फेज 3 में आयोजित रैली के दौरान सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुख्य ढोंगी बता दिया. साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव जीतने के लिए एक युवक की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं.
'अन्ना हजारे को झूठ बोला'
गंभीर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कमाल का मुख्यमंत्री है, पहले अन्ना हजारे को झूठ बोला, फिर अपने यारों को झूठ बोला, सारी सरकारों को झूठ बोला, फिर दिल्ली के हजारों को झूठ बोला. गंभीर ने कहा कि ये मुख्यमंत्री है या मुख्य ढोंगी. 'AAP' सरकार में एक भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, फ्लाईओवर और अस्पताल नहीं बना.
'नहीं हो सकता उनका मुख्यमंत्री'
गंभीर ने शाहीन बाग फायरिंग मामले पर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में 1 सीट जीतने के लिए महिला की इज्जत दांव पर लगा दी. अब एक युवा की जिंदगी दाव पर लगा रहे हैं. गंभीर ने कहा कि जो मुख्यमंत्री महिलाओं की इज्जत नहीं करता, युवाओं की कदर नहीं करता वह उनका मुख्यमंत्री नहीं हो सकता.