ETV Bharat / city

BJP विधायक ने सदन में रखी बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने की मांग - घोंडा से बीजेपी विधायक अजय कुमार महावर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर दिल्‍ली में भी एक क्षेत्र का नाम बदलने की मांग उठी है. बीजेपी के घोंडा से विधायक ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र (Babarpur Assembly Constituency) का नाम बदलने की मांग की है.

delhi news in hindi
बीजेपी विधायक अजय कुमार महावर
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी के घोंडा से विधायक अजय कुमार महावर ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग की. बाबरपुर विधानसभा से दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय विधायक हैं.


वहीं, बीजेपी के विधायक अजय कुमार महावर ने सदन में कहा कि बाबर जैसे आक्रांता के नाम पर विधानसभा क्षेत्र का नाम होना गुलामी का प्रतीक है. इसके अलावा लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन (Laxmi Nagar Metro Station) का नाम बदलकर शकरपुर लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन करने की मांग की.

बीजेपी विधायक अजय कुमार महावर

इससे पहले दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से बीजेपी पार्षद राधिका अबरोल ने प्रस्ताव दिया था कि कि हुमायूंपुर गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर किया जाना चाहिए. महिला पार्षद राधिका अबरोल ने जो प्रस्ताव रखा है, उसमें यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि दिल्ली में मुगल काल के दौरान कई सारे गांवों के नाम जबरन बदल दिए गए थे, जिसमें वार्ड नंबर-61 दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाला हुमायूंपुर गांव भी शामिल है.

बीजेपी विधायक की सदन में मांग
बीजेपी विधायक की सदन में मांग

ये भी पढ़ें : नोएडा में ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग का छापा

हुमायूंपुर गांव में रहने वाले लोगों की तरफ से पिछले काफी लंबे समय से गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर रखने के लिये आवाज उठाते आ रहे हैं. गांव में रहने वाले स्थानीय लोगों की मांग ओर भावनाओं को देखते हुए जनता के हित में गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर रखने का प्रस्ताव पेश करती हूं. इसके बाद इस प्रस्ताव को नेमिंग कमेटी को भेज दिया गया है, ताकि इस पूरे मामले पर आगे की कार्रवाई की जा सके.

Laxmi Nagar Metro Station
लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी के घोंडा से विधायक अजय कुमार महावर ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग की. बाबरपुर विधानसभा से दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय विधायक हैं.


वहीं, बीजेपी के विधायक अजय कुमार महावर ने सदन में कहा कि बाबर जैसे आक्रांता के नाम पर विधानसभा क्षेत्र का नाम होना गुलामी का प्रतीक है. इसके अलावा लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन (Laxmi Nagar Metro Station) का नाम बदलकर शकरपुर लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन करने की मांग की.

बीजेपी विधायक अजय कुमार महावर

इससे पहले दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से बीजेपी पार्षद राधिका अबरोल ने प्रस्ताव दिया था कि कि हुमायूंपुर गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर किया जाना चाहिए. महिला पार्षद राधिका अबरोल ने जो प्रस्ताव रखा है, उसमें यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि दिल्ली में मुगल काल के दौरान कई सारे गांवों के नाम जबरन बदल दिए गए थे, जिसमें वार्ड नंबर-61 दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाला हुमायूंपुर गांव भी शामिल है.

बीजेपी विधायक की सदन में मांग
बीजेपी विधायक की सदन में मांग

ये भी पढ़ें : नोएडा में ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग का छापा

हुमायूंपुर गांव में रहने वाले लोगों की तरफ से पिछले काफी लंबे समय से गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर रखने के लिये आवाज उठाते आ रहे हैं. गांव में रहने वाले स्थानीय लोगों की मांग ओर भावनाओं को देखते हुए जनता के हित में गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर रखने का प्रस्ताव पेश करती हूं. इसके बाद इस प्रस्ताव को नेमिंग कमेटी को भेज दिया गया है, ताकि इस पूरे मामले पर आगे की कार्रवाई की जा सके.

Laxmi Nagar Metro Station
लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग
Last Updated : Jan 4, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.