नई दिल्ली: कोरोना काल में सभी राजनीतिक पार्टियां, गैर सरकारी संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में युवा बीजेपी नेता और सहयोग दिल्ली संस्था के संयोजक मनोज के जैन भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
मनोज के जैन लॉकडाउन में दरियागंज जैन बाल आश्रम, महावीर वाटिका, बाल्मीकि मंदिर 100 क्वार्टर समेत कई स्थानों पर दरियागंज के एसीपी, एसएचओ और स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से हर दिन भोजन वितरित कर रहे हैं.
सरकार और समाज को मिलकर लड़ना होगा
भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य मनोज के जैन ने का कहना है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने के लिए सरकार और समाज को मिलकर लड़ना होगा. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब दिल्ली सरकार गरीब, दिहाड़ी मजदूरों के लिए जनकल्याणकारी योजना को लागू करने की बात कर रही है तो आखिर गरीब और मजदूर दिल्ली को छोड़कर पलायन करने के लिए क्यों मजबूर हैं.
'राशन वितरण में घोटाला'
उन्होंने कहा कि आनंद विहार में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं, जो दिल्ली सरकार की सबसे बड़ी नाकामी थी. इस नाकामी को छुपाने के लिए दिल्ली सरकार तरह-तरह के झूठे वादे दिल्ली की जनता से कर रही है. राशन वितरण में जमकर घोटालेबाजी की जा रही है और गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है.