नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पीएसी कमेटी के मेंबर और वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक द्वारा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि अगर दुर्गेश पाठक झूठे आरोपों पर माफी नहीं मांगती है तो बीजेपी मानहानि का मुक़दमा करेगी.
बीते दिन दुर्गेश पाठक ने एक वीडियो जारी कर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के ऊपर निगम के अंतर्गत आने वाली सरकारी जमीन पर कब्जा कर दफ्तर खोलने का गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही उनके बेटों के ऊपर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे. अब दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुर्गेश पाठक की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोपों का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक खत्मः स्वास्थ्य मंत्री
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार हैं. दुर्गेश पाठक द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को लेकर दिल्ली बीजेपी की तरफ दुर्गेश पाठक को कानूनी नोटिस भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि या तो दुर्गेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर लगाए गए झूठे आरोपों को लेकर माफी मांगे या कानूनी परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें. दिल्ली बीजेपी मानहानि का केस दुर्गेश पाठक के ऊपर करेगी.