नई दिल्ली: राजधानी के जमरुदपुर गांव में गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को सूखा राशन एवं पका भोजन वितरण किया. दिल्ली में भाजपा की तरफ से कार्यकर्ता और नेता हर दिन इलाके में लोगों की भोजन सेवा कर रहे हैं.
इसी बीच आज नई दिल्ली जिला के भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र शारदा ने जरुरतमंद लोगों को जमरुदपुर गांव में सूखा राशन और पका खाना बांटा. वहीं भोजन सेवा में नई दिल्ली जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, दिल्ली महामंत्री राजन तिवारी और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: आदेश और योजनाओं की भरमार, फिर भी मरीज हो रहे मुनाफाखोरी के शिकार
नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता कोरोना काल संकट में दिल्ली में मदद कर रहा है इसी बीच आज जमरूदपुर गांव में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शारदा की मदद से करीब 500 लोगों को भोजन बांटा गया जिसमें सूखा राशन और पका खाना था. इसके साथ ही यहां पर पिछले कई दिनों से लोगों को मास्क, दवाइयां भी वितरित की जा रहीं हैं.
वही कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली जिला महामंत्री राजन तिवारी ने बताया कि पूरी दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने इलाकों में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846
वही राजेंद्र शारदा ने बताया कि पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान भाजपा ने कई लोगों की मदद की थी और जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को भोजन कराया था. उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में मुस्लिम, हिंदू, सिख, ईसाई सभी लोग पीड़ित हैं और यह कोरोना बीमारी किसी जाति धर्म को देखकर नहीं आ रही है, इसलिए वह पार्टी के नेतृत्व और उनके विचार सबका साथ सबका विकास के तहत लोगों की सेवा कर रहे हैं.