नई दिल्ली: BJP से माॅडल टाॅउन विधानसभा क्षेत्र के लालबाग से पार्षद रिंकू माथुर मंगलवार को AAP में शमिल हो गए. पार्षद रिंकू माथुर को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदस्यता दिलाई. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
AAP का दामन थामते वक्त रिंकू माथुर का कहना था कि वो BJP की नीतियों से खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने AAP से जुड़कर दिल्ली वासियों की सेवा करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार समर्पित होकर दिल्ली वालों की सेवा करने की प्रतिबद्धता जताई.
दो साल बाद होंगे निगम चुनाव
आपको बता दें कि आने वाले वक्त में दिल्ली में निगम चुनाव होने हैं. अब इसमें 2 साल से भी कम का समय रह गया है और इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी जमीन पर अभी से अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुट गई है.
भाजपा पार्षद का आम आदमी पार्टी में शामिल होना कहीं न कहीं पार्टी की रणनीतियों के लिहाज से बढ़त है. देखने वाली बात होगी कि आगे आम आदमी पार्टी निगम के मद्देनजर क्या कुछ रणनीतियां तैयार करती है.