नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. जहां चुनाव एक चरण में होगा और 8 फरवरी को दिल्ली के वोटर अपना वोट डालेंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद से पूरे दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है. अब कोई भी राजनीति पार्टी गली-चौराहे पर पोस्टर नहीं लगा पाएगी.
'काम छीना विकास कार्य नहीं हुआ'
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की तरफ से सुनील अरोड़ा ने 6 जनवरी को 3:30 बजे दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया और दिल्ली में आचार संहिता लगा दी गई है. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली में राजनीतिक पार्टी की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थम रहा है.
बीजेपी की निगम पार्षद राधिका अब्रॉल ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि 4 साल तक आम आदमी पार्टी ने कोई भी विकास कार्य दिल्ली में नहीं करवाया. उन्होंने कहा कि 4 साल बीत जाने के बाद जब चुनाव करीब आ गया तब आम आदमी पार्टी एमसीडी का काम छीनकर शिलान्यास और उद्घाटन करने में लगे है.
'आप ने नहीं करवाया विकास कार्य'
ईटीवी भारत से बातचीत में BJP निगम पार्षद ने बताया कि अगर आम आदमी पार्टी काम छीन कर करवाने में भरोसा रखती तो हमें बहुत खुशी होती लेकिन आम आदमी पार्टी ने ऐसा नहीं किया और अब आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है