ETV Bharat / city

दिल्ली में बीजेपी का स्वच्छता और जागरूकता अभियान - Cleanliness and awareness campaign Delhi

दिल्ली में बीजेपी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है. इसके लिए पार्टी की तरफ से विशेष अभियान चलाया गया है.

बीजेपी का स्वच्छता अभियान
बीजेपी का स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:50 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए. इसी क्रम में सोमवार को कई जगह नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यक्रम के तहत जहां-तहां पड़े कूड़ों की सफाई की गई. लोगों को संदेश दिया गया कि कचरों को निर्धारित स्थानों पर ही डालें, जिससे सफाई बनी रहेगी और स्वच्छ माहौल होने से लोग भी स्वस्थ रहेंगे.

जनकपुरी विधानसभा इलाके में बीजेपी नेताओं ने सफाई अभियान चला कर लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया. हरिनगर के G ब्लॉक, शिव नगर स्थित ओम स्वीट के पास पूर्व मेयर और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा कर साफ-सफाई करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कूड़ों को पूर्वनिर्धारित स्थानों पर ही फेंकने की सलाह देते हुए लोगों को जागरूक बनाने की भी कोशिश की.

बीजेपी का स्वच्छता अभियान

पूर्व मेयर के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत इलाके को साफ किया. सफाई अभियान के साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे सफाई के साथ-साथ लोग भी स्वस्थ रहें.

इसे भी पढें: दिल्ली को स्वच्छ करने की कवायद तेज

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए. इसी क्रम में सोमवार को कई जगह नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यक्रम के तहत जहां-तहां पड़े कूड़ों की सफाई की गई. लोगों को संदेश दिया गया कि कचरों को निर्धारित स्थानों पर ही डालें, जिससे सफाई बनी रहेगी और स्वच्छ माहौल होने से लोग भी स्वस्थ रहेंगे.

जनकपुरी विधानसभा इलाके में बीजेपी नेताओं ने सफाई अभियान चला कर लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया. हरिनगर के G ब्लॉक, शिव नगर स्थित ओम स्वीट के पास पूर्व मेयर और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा कर साफ-सफाई करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कूड़ों को पूर्वनिर्धारित स्थानों पर ही फेंकने की सलाह देते हुए लोगों को जागरूक बनाने की भी कोशिश की.

बीजेपी का स्वच्छता अभियान

पूर्व मेयर के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत इलाके को साफ किया. सफाई अभियान के साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे सफाई के साथ-साथ लोग भी स्वस्थ रहें.

इसे भी पढें: दिल्ली को स्वच्छ करने की कवायद तेज

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.