नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे वैसे विभिन्न पार्टी के सभी नेता रोड शो और नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके जनता को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर तिलक नगर विधानसभा से तीसरी बार चुनाव में खड़े हुए हैं.
शुक्रवार को विकासपुरी के राजीव बब्बर ने इंदिरा पार्क इलाके में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.
दिल्ली सरकार पर हमला बोला
इस सभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला और उनकी कमियों को जनता के सामने उजागर किया. सभा के दौरान बब्बर ने जनता के बीच खुद के किए गए कामों को भी गिनवाया. जैसे बढ़े हुए बिजली बिलों को माफ करवाना और झुग्गी में रहने वाले लोगों को मकान दिलवाने के काम.
विकास को बनाया एजेंडा
राजीव बब्बर ने बताया कि पिछले 5 साल से तिलक नगर विधानसभा में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ. जिसके चलते उन्होंने इस बार विकास को अपना एजेंडा बनाया है. बता दें कि इस एजेंडे में झुग्गी के बदले मकान देने, तिलक नगर को पॉल्यूशन फ्री बनाने, स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनवाने, पार्किंग और कम्युनिटी सेंटर बनवाने जैसे मुद्दे भी शामिल हैं.