नई दिल्ली: जनकपुरी विधानसभा सीट दिल्ली में बीजेपी की कभी सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती रही है. लेकिन पिछली दो बार से बीजेपी को इस सीट पर हार का समाना करना पड़ रहा था. इसलिए बीजेपी ने 20 सालों से इस सीट पर लड़ रहे जगदीश मुखी का टिकट काटकर आशीष सूद को दिया है.
इस सीट से सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी आशीष सूद ने भी अपने समर्थकों के साथ डीएम ऑफिस में जाकर नामांकन दाखिल किया.