नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश दिन में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. ताजा मामला प्रीत विहार इलाके का है जहां बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम महिला का एप्पल मोबाइल छीन कर फरार हो गए. स्नैचिंग की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रीत विहार: बाइक सवार बदमाशों ने युवती का छीना फोन, सीसीटीवी में कैद वारदात - preet vihar latest crime news
बदमाश दिन में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. ताजा मामला प्रीत विहार इलाके का है जहां बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम महिला का मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
![प्रीत विहार: बाइक सवार बदमाशों ने युवती का छीना फोन, सीसीटीवी में कैद वारदात bike riding miscreants snatched the girl phone in preet vihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10615637-519-10615637-1613227210302.jpg?imwidth=3840)
प्रीत विहार: बाइक सवार बदमाशों ने युवती का छीना फोन, सीसीटीवी में कैद वारदात
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश दिन में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. ताजा मामला प्रीत विहार इलाके का है जहां बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम महिला का एप्पल मोबाइल छीन कर फरार हो गए. स्नैचिंग की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी में कैद वारदात
सीसीटीवी में कैद वारदात