नई दिल्ली: डाबरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हरि नगर के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, वह उत्तम नगर, जैन कॉलोनी पार्ट 3 का रहने वाला है.
पुलिस को घटनास्थल से खड़ी एक बुलेट बाइक मिली है, जिस पर हेलमेट भी रखा हुआ था. सोसाइटी के गार्ड ने पुलिस को बताया कि हादसे की बात सुनकर गेट से बाहर आए, तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति वहां दीवार के साथ वाले रास्ते पर घायल पड़ा है, जिसके शरीर से काफी खून बह रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस वाहन से बाइक टकरायी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप