ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:02 PM IST

  • प्रवासी दिवस विशेष: मजदूरों को अब भी है रोटी का संकट, रोजी का अनलॉक कब?

लॉकडाउन के बाद भी प्रवासी मजदूरों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. आज भी ये मजदूर कामकाज न मिलने से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. दो वक्त की खाना जुटाना भी इनके लिए भारी पड़ रहा है. आइए जानते है इन मजबूर मजदूरों के हालात...

  • किसानों को बरगलाना, भ्रमित करना छोड़ दीजिए: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित किसान महासम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए नए कृषि कानूनों का मजबूती से बचाव किया. उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते दौर में किसान, सुविधाओं के अभाव में असहाय होता जाए, ये स्थिति स्वीकार नहीं की जा सकती. पहले ही बहुत देर हो चुकी है.

  • आंदोलन का 23वां दिन: कड़ाके की ठंड में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंचे. विजेंद्र सिंह ने कहा लड़ाई सरकार के साथ नहीं है लड़ाई तीन काले कानूनों के ​साथ है...

  • विधानसभा में निगम पर बरसे केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा के अपने सम्बोधन में निगम को जमकर निशाने पर लिया. निगम पर ढाई हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगाते हुए सीएम ने सीबीआई जांच की मांग की और इसे लेकर सदन में रखे गए प्रस्ताव का समर्थन किया.

  • '22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं, समय-स्थान बताएं'

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली-शिक्षा मॉडल और यूपी शिक्षा मॉडल को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं. उम्मीद है आपके मंत्री पीछे नहीं हटेंगे.

  • 'सीएम आवास के सामने पिकनिक मना रहे निगम नेता'

सीएम आवास के सामने धरनारत निगम नेताओं ने अब अनशन शुरू कर दिया है. इधर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि वे अनशन नहीं कर रहे, बल्कि वहां पिकनिक मना रहे हैं.

  • CM आवास के बाहर से प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर धारा 144 लगा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट को इस बात की जानकारी दी है. जस्टिस संजीव ने उम्मीद जताई कि पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी और प्रदर्शनकारियों को वहां से जल्द हटा देगी.

  • NH-9 के डिवाइडर पर किसान कर रहे खेती

एक तरफ यूपी गेट पर किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाई-वे 9 पर भी किसान बैठे हुए हैं. 23 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने नेशनल हाई-वे 9 के डिवाइडर पर ही खेती करनी शुरू कर दी है.

  • एमजे अकबर पाक-साफ नहीं हैं: प्रिया रमानी

पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर की ओर से दायर मानहानि के मामले में शुक्रवार को राऊज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान प्रिया रमानी ने कहा कि एमजे अकबर पाक-साफ नहीं हैं.

  • दारोगा से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी सरकारी पिस्टल

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में मध्य प्रदेश के दारोगा से बदमाशों ने दिनदहाड़े सरकारी पिस्टल लूट ली है. इस बाबत पीड़ित दारोगा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

  • प्रवासी दिवस विशेष: मजदूरों को अब भी है रोटी का संकट, रोजी का अनलॉक कब?

लॉकडाउन के बाद भी प्रवासी मजदूरों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. आज भी ये मजदूर कामकाज न मिलने से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. दो वक्त की खाना जुटाना भी इनके लिए भारी पड़ रहा है. आइए जानते है इन मजबूर मजदूरों के हालात...

  • किसानों को बरगलाना, भ्रमित करना छोड़ दीजिए: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित किसान महासम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए नए कृषि कानूनों का मजबूती से बचाव किया. उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते दौर में किसान, सुविधाओं के अभाव में असहाय होता जाए, ये स्थिति स्वीकार नहीं की जा सकती. पहले ही बहुत देर हो चुकी है.

  • आंदोलन का 23वां दिन: कड़ाके की ठंड में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंचे. विजेंद्र सिंह ने कहा लड़ाई सरकार के साथ नहीं है लड़ाई तीन काले कानूनों के ​साथ है...

  • विधानसभा में निगम पर बरसे केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा के अपने सम्बोधन में निगम को जमकर निशाने पर लिया. निगम पर ढाई हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगाते हुए सीएम ने सीबीआई जांच की मांग की और इसे लेकर सदन में रखे गए प्रस्ताव का समर्थन किया.

  • '22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं, समय-स्थान बताएं'

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली-शिक्षा मॉडल और यूपी शिक्षा मॉडल को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं. उम्मीद है आपके मंत्री पीछे नहीं हटेंगे.

  • 'सीएम आवास के सामने पिकनिक मना रहे निगम नेता'

सीएम आवास के सामने धरनारत निगम नेताओं ने अब अनशन शुरू कर दिया है. इधर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि वे अनशन नहीं कर रहे, बल्कि वहां पिकनिक मना रहे हैं.

  • CM आवास के बाहर से प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर धारा 144 लगा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट को इस बात की जानकारी दी है. जस्टिस संजीव ने उम्मीद जताई कि पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी और प्रदर्शनकारियों को वहां से जल्द हटा देगी.

  • NH-9 के डिवाइडर पर किसान कर रहे खेती

एक तरफ यूपी गेट पर किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाई-वे 9 पर भी किसान बैठे हुए हैं. 23 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने नेशनल हाई-वे 9 के डिवाइडर पर ही खेती करनी शुरू कर दी है.

  • एमजे अकबर पाक-साफ नहीं हैं: प्रिया रमानी

पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर की ओर से दायर मानहानि के मामले में शुक्रवार को राऊज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान प्रिया रमानी ने कहा कि एमजे अकबर पाक-साफ नहीं हैं.

  • दारोगा से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी सरकारी पिस्टल

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में मध्य प्रदेश के दारोगा से बदमाशों ने दिनदहाड़े सरकारी पिस्टल लूट ली है. इस बाबत पीड़ित दारोगा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.