ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:04 PM IST

big news of delhi till 5 pm
दिल्ली में अबतक की दस बड़ी खबरें
  • दिल्ली अनलॉक-3 की प्रक्रिया शुरू

मार्च महीने में लागू लॉकडाउन के पहले दिन से ही दिल्ली में मेट्रो को बंद कर दिया गया था. अभी तक मेट्रो के परिचालन ना होने से दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 1200 सौ करोड़ से अधिक का नुकसान तो हुआ ही है. साथ ही लोगों को जो असुविधा अब हो रही है.

  • भाई की कलाई पर सजेगी मिट्टी की राखी

रक्षाबंधन को लेकर कैट द्वारा इको फ्रेंडली और ऑर्गेनिक राखी बनाई जा रही है, जो पर्यावरण को समर्पित तो है ही. साथ ही अपने देश की मिट्टी से बनी हुई है. साथ ही चीनी सामान के विरोध में राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से इको फ्रेंडली मिट्टी की राखियां बनवाई जा रही है.

  • राजस्थान : सियासी संकट गहराया, गहलोत पर बरसीं मायावती

बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ हाईकोर्ट में फिर से नई याचिका लगाई है. याचिका भाजपा विधायक मदन दिलावर ने लगाई है. इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

  • गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ेगी जीके की 'जागो'

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 2021 चुनाव के लिए अभी से ही तैयारियां जोरों पर है. सरदार मनजीत सिंह जीके की अध्यक्षता वाली जागो पार्टी किताब चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी. दावा किया जा रहा है कि चुनाव में उन तमाम मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी जो सिख धर्म प्रचार और संगत के हितों से जुड़े हैं.

  • HC ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पूछे सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली युनिवर्सिटी से पूछा है कि कितने छात्रों ने कॉमन सर्विस सेंटर से परीक्षा देने का विकल्प चुना है और उनमें से कितने छात्र दिव्यांग हैं. जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली युनिवर्सिटी को मॉक टेस्ट का डाटा भी दाखिल करने का निर्देश दिया.

  • लाल किले के पीछे पार्क में 26 साल की युवती से दुष्कर्म

दिल्ली के लाल किले के पीछे रिंग रोड स्थित पार्क में 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह वारदात ऐसे समय पर सामने आई है जब स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किला के चारों तरफ भारी सुरक्षा बल तैनात है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • AAP पार्षदों के पास कोई मुद्दा नहीं: संजय गोयल

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन में आम आदमी पार्टी के व्यव्हार को लेकर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संजय गोयल ने आप पार्षदों को आड़े हाथों लिया. गोयल ने कहा कि AAP पार्षदों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ये केवल शोर मचाते हैं.

  • विकासपुरी पुलिस ने सुलझाया डकैती का मामला

राजधानी के विकासपुरी पुलिस ने एक दिन पहले दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले को कुछ ही घंटे में सुलझा लिया है. साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 2 पिस्टल, 9 कारतूस, चाकू, लूटी हुई बाइक, स्कॉर्पियो कार, असेंट कार के साथ कागजात भी बरामद किया है.

  • हेड कॉन्स्टेबल ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

साकेत थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली. मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान 34 वर्षीय संजय के रूप में हुई है. संजय मूल रूप से अलवर का रहने वाले बताए जा रहे हैं.

  • त्योहारों पर भी कपड़ा व्यापार ठप

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में कपड़ा व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जहां पहले रक्षाबंधन और बकरीद ईद को लेकर बाजारों में काफी भीड़ रहती थी. वहीं इस बार लॉकडाउन की वजह से लोगों पर पैसे नहीं होने से इन त्यौहारों पर बिल्कुल भी दुकानदारी नहीं हो रही है.

  • दिल्ली अनलॉक-3 की प्रक्रिया शुरू

मार्च महीने में लागू लॉकडाउन के पहले दिन से ही दिल्ली में मेट्रो को बंद कर दिया गया था. अभी तक मेट्रो के परिचालन ना होने से दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 1200 सौ करोड़ से अधिक का नुकसान तो हुआ ही है. साथ ही लोगों को जो असुविधा अब हो रही है.

  • भाई की कलाई पर सजेगी मिट्टी की राखी

रक्षाबंधन को लेकर कैट द्वारा इको फ्रेंडली और ऑर्गेनिक राखी बनाई जा रही है, जो पर्यावरण को समर्पित तो है ही. साथ ही अपने देश की मिट्टी से बनी हुई है. साथ ही चीनी सामान के विरोध में राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से इको फ्रेंडली मिट्टी की राखियां बनवाई जा रही है.

  • राजस्थान : सियासी संकट गहराया, गहलोत पर बरसीं मायावती

बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ हाईकोर्ट में फिर से नई याचिका लगाई है. याचिका भाजपा विधायक मदन दिलावर ने लगाई है. इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

  • गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ेगी जीके की 'जागो'

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 2021 चुनाव के लिए अभी से ही तैयारियां जोरों पर है. सरदार मनजीत सिंह जीके की अध्यक्षता वाली जागो पार्टी किताब चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी. दावा किया जा रहा है कि चुनाव में उन तमाम मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी जो सिख धर्म प्रचार और संगत के हितों से जुड़े हैं.

  • HC ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पूछे सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली युनिवर्सिटी से पूछा है कि कितने छात्रों ने कॉमन सर्विस सेंटर से परीक्षा देने का विकल्प चुना है और उनमें से कितने छात्र दिव्यांग हैं. जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली युनिवर्सिटी को मॉक टेस्ट का डाटा भी दाखिल करने का निर्देश दिया.

  • लाल किले के पीछे पार्क में 26 साल की युवती से दुष्कर्म

दिल्ली के लाल किले के पीछे रिंग रोड स्थित पार्क में 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह वारदात ऐसे समय पर सामने आई है जब स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किला के चारों तरफ भारी सुरक्षा बल तैनात है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • AAP पार्षदों के पास कोई मुद्दा नहीं: संजय गोयल

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन में आम आदमी पार्टी के व्यव्हार को लेकर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संजय गोयल ने आप पार्षदों को आड़े हाथों लिया. गोयल ने कहा कि AAP पार्षदों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ये केवल शोर मचाते हैं.

  • विकासपुरी पुलिस ने सुलझाया डकैती का मामला

राजधानी के विकासपुरी पुलिस ने एक दिन पहले दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले को कुछ ही घंटे में सुलझा लिया है. साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 2 पिस्टल, 9 कारतूस, चाकू, लूटी हुई बाइक, स्कॉर्पियो कार, असेंट कार के साथ कागजात भी बरामद किया है.

  • हेड कॉन्स्टेबल ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

साकेत थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली. मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान 34 वर्षीय संजय के रूप में हुई है. संजय मूल रूप से अलवर का रहने वाले बताए जा रहे हैं.

  • त्योहारों पर भी कपड़ा व्यापार ठप

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में कपड़ा व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जहां पहले रक्षाबंधन और बकरीद ईद को लेकर बाजारों में काफी भीड़ रहती थी. वहीं इस बार लॉकडाउन की वजह से लोगों पर पैसे नहीं होने से इन त्यौहारों पर बिल्कुल भी दुकानदारी नहीं हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.